बेगूसराय के भगवानपुर में कई दिनो से प्रखंड क्षेत्र मे रूक रूक कर हो रही बारिश से आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है । लगातार हो रहे बारिश से आवश्यक कार्य से भी लोग घर से बाहर नही निकल पा रहे हैं । जहां तहां जलजमाव होने से आवाजाही भी प्रभावित हो रहा है तो वहीं पशुओ के लिए चारे के लिए किसानो को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है । जो लोग गैस नही जलावन पर खाना बनाते हैं, वैसे गरीब लोगो का जलावन के अभाव मे चुल्हा भी मुश्किल से जल पा रहे है । लगातार बारिश होने से सोयाबीन के फसल पर खतरा मंडरा रहा है। कारण ज्यादा पानी यह सहन नही कर पाते हैं जिससे इसके कोमल पौधे का गलने का खतरा होता है। मकई मे भी कमठौनी नही होने से मकई की फसल पर भी संकट है, वही धान की फसल को यह बारिश आबाद कर रहा है, लेकिन प्रखंड क्षेत्र मे धान की खेती बहुत नाम मात्र हो रही है ।