झारखंड मंत्रीपरिषद की बैठक 22 जुलाई बुधवार को झारखंड मंत्रालय में होगी। अपराह्न 4 बजे प्रस्तावित इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री-विधायक शामिल होंगे। झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रीपरिषद कक्ष में बैठक का आयोजन होना है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सोना सोबरन धोती साड़ी योजना शुरू करने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा 15 लाख नए लाभुकों को राशन कार्ड देने, कृषकों के लिए नई योजना और पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार हो सकता है।