बिहार के सहरसा में नवहट्टा पूर्वी पंचायत के सेविका द्वारा केंद्र के बच्चों के गार्जियन के खाते में डीबीटी राशि दिलाने के नाम पर वसूली का मामला प्रकाश में आया है. मामला तब प्रकाश में जब नवहट्टा पूर्वी पंचायत के वार्ड 06 केंद्र संख्या 183 के सेविका शबनम प्रवीण जब अपने पोषक क्षेत्र के लाभुक से प्रति बच्चे के गार्जियन से एक सौ रुपये मांगने गयी. तब सेविका एवं स्थानीय लोगों मे कहा सुनी हो गयी.
वार्ड 06 निवासी मो हसरत ने कहा कि सेविका शबनम परवीन के द्वारा मेरे घर पर आकर एक सौ रुपये मांगा गया. जब हम लोग रुपये देने से इनकार कर गये तो सेविका शबनम प्रवीण के द्वारा केंद्र से बच्चों का नाम हटा देने का धमकी दिया और कहा कि इस जिसके पास जाकर शिकायत करना है. करो मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है. यह लिए गए राशि यहां से ऊपर तक सभी हाकिम तक जाता है. पटना में बैठे बड़े साहब का भी हिस्सा तय होता है.