नेता वही है जो दूसरों की तकलीफ को अपना समझे। नेता वो है जो बिना किसी भेदभाव अपनों का सहारा बने। एक तरफ जहां आजकल नेता लोगों की परेशानी से किनारा काटते हैं तो वहीं दूसरी तरफ संजय प्रसाद जैसे नेता भी हैं जो आगे बढ़कर लोगों की मदद करते हैं। ताजा मामला चकाई विधानसभा का है। बताया जाता है कि एमएलसी संजय प्रसाद इलाके के दौरे पर थे। तभी ग्रामीण ने जानकारी दी कि सोनो पंचायत के सारेबाद ग्राम बाराटार में लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। वजह है इलाके में बना पुलिया का टूटा होना।
जानकारी मिलते ही संजय प्रसाद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह इस समस्या का समाधान निजी तौर पर करेंगे। इसके बाद एमएलसी ने अपने निजी पैसों से पुलिया और पास के सड़क के निर्माण का कार्य शुरु कराया और अपने वादों को पूरा किया।

संजय प्रसाद के इस दिलारी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। एक तरफ जहां कई जनप्रतिनिधि सरकारी काम में टाल मटोल करते हैं, कमिशन लेते हैं, तो वहीं संजय प्रसाद जैसे नेता भी समाज में हैं जो अपने पैसों से लोगों की सेवा का काम करते हैं।