एक तरफ लॉक डाउन में बिहार की पुलिस उलझी हुई है दुसरी तरफ अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक ऐसी ही घटना बेतिया से हैं जहां गैंगवार में एक कुख्यात का मर्डर कर दिया गया है. कुख्तात अनिल सहनी का गैंगवार में मर्डर कर दिया गया है. बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. कुख्यात अनिल सहनी को पांच गोली मारी गई है. बताया जाता है कि इस वारदात में कुख्यात अनिल सहनी के किसी करीबी का हाथ है. अनिल सहनी को घर में घुसकर पांच गोली मारी गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई. कुख्यात अनिल सहनी अपने ससुराल लाल सरैया में रहकर करता था मछली का व्यवसाय अनिल सहनी के ऊपर मझौलिया थाने से लेकर और कई थानों के कांडों में नामजद अभियुक्त था। गैगवार में मर्डर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द इस हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा.