सीतामढ़ी जिला अंतर्गत मेजरगंज में भारत – नेपाल सीमा पर शनिवार की रात दोनों तरफ के गांव (भारतीय क्षेत्र के सिजुआ व नेपाल के अड़नाहा) वालों ने हल्की झड़प हुई। जिसमें सिजुआ गांव निवासी राम स्वार्थ मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया। इस संबंध में स्थानीय मुखिया लालबाबू सिंह, सरपंच सर्वजीत राय, चौकीदार हरेंद्र राय, ग्रामीण दोरीक राय, सुनील कुमार, उप मुखिया रौशन कुमार, राम पदार्थ राय सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रात को नेपाल से शराब तथा दिन को भारतीय क्षेत्र से रेडीमेड कपड़े का गेठिया, यूरिया खाद तथा बड़े पैमाने पर किराना सामान लेकर तस्कर बेरोकटोक नेपाल सीमा में ले जाते हैं।