पलामू में श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के चट्टी पार मोहल्ला का है जहां पिछले कई सालों से लगातार श्मशान घाट की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।
वर्तमान में लॉकडाउन का फायदा उठाकर जमीन माफिया द्वारा श्मशान घाट की जमीन पर कंस्ट्रक्शन किया जा रहा था जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार आसपास रहने वाले जमीन माफिया श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं प्रशासन व सरकार से स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि मामले की जांच की जाए और कब्जा जमीन को मुक्त कराया जाए। स्थानिय लोगों का यह भी कहना है कि आसपास के कई गांवों के लोग का इसी जमीन पर दाह संस्कार होता है ऐसे में इस पर कब्जा वे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।