लोहरदगा में फिर से 20 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। ये अब तक एक दिन में लोहरदगा जिले में मिले सबसे अधिक मरीजों की संख्या 20 है। इसके साथ ही लोहरदगा में संक्रमित मरीजों की संख्या 162 पहुंच गई है। इनमें 66 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। संक्रमित सभी मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर पहचान किए गए हैं। जिसके बाद इनके सैंपल की जांच कराई गई, जिसमें सभी संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आ गया।
संक्रमित सभी लोगों को तत्काल कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। संक्रमित लोगों में 18 लहेरी मुहल्ला क्षेत्र के हैं, जबकि दो संक्रमित ब्लॉक एरिया क्षेत्र के हैं। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र के राणा चौक, तिवारी दूरा रोड़ को सील कर दिया गया है। यहां पर आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।