इस वकत की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय टीम पटना पहुँच चुकी है. तीन सदस्यीय टीम बढ़ते कोरोना संक्रमण की जांच करने बिहार पहुंची है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पटना के कई कन्टेनमेंट ज़ोन का सर्वे करने के साथ – साथ ये स्पेशल टीम गया का भी दौरा करेगी .केंद्र सरकार की ये टीम बिहार में कोरोना की वस्तुस्थिति का पता लगाने के साथ ही वरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेगी. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय टीम किसी एक कंटेनमेंट जोन का दौरा करेगी और वहां कोरोना के कारण उत्पन्न हालात व राज्य सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वस्तुस्थिति से अवगत होगी. कोरोना प्रभावित इलाके का दौरा और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये टीम देर शाम नई दिल्ली लौट जाएगी.