धनबाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बकाया वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. वे सभी हड़ताल पर चले गये. पीएमसीएच में कार्य बहिष्कार के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई.
डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें फरवरी माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है. इससे उनके समक्ष कई तरह की परेशानियां खड़ी हो गयी हैं. पीएमसीएच में करीब 65 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. इनका करीब साढ़े 36 लाख रुपये बकाया है. इनका कहना है कि यह राशि कब तक मिलेगी यह भी नहीं बताया जा रहा है. पांच माह हो गये हैं, लेकिन बकाया नहीं मिला. हालांकि सभी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कार्य बहिष्कार में शामिल नहीं हुए.