बिहार के मधुबनी से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही बस कन्नौज (उत्तर प्रदेश) के सौरिख के पास एक कार से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हुई हैं। घायलों को सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है लॉकडाउन के बाद से बड़ी संख्या में कामगार और प्रवासी अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस कई लोगों को लेकर दिल्ली जा रही है। बस एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय सौरिख के करीब सामने खड़ी एक लग्जरी कार से बस की टक्कर हो गई। बस की रफ्तार तेज होने से टक्कर भी तेज हुई और दोनों ही गाड़ियां पलट कर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी।