बिहार में कोरोना बेकाबू हो चुका है। हजारों की संख्या में रोजाना मरीज सामने आ रहे हैं। ईलाज के अभाव में हर रोज कई मौतें हो रही है। इन सभी के बावजूद कोरोना के चीख के बीच नीतीश कुमार की पार्टी ने अपना चुनावी नारा लांच कर दिया है। जेडीयू की ओर एक से एक पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें नारा दिया गया है कि ‘हां मैं नीतीश कुमार हूं।’ बिहार में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच सत्ताधारी जदयू और बीजेपी पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है।