बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सरकार इससे निपटने के तमाम उपाय कर रही है. अधिकारिकों के साथ लगातार समीक्षा हो रही है और नये नये कदम उठाये जा रहे हैं. बिहार में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 1667 नये मामले पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में शुक्रवार को 739 जबकि गुरुवार को 928 मामले पाये गये थे. नये संक्रमित 34 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 24967 हो गयी है. वहीं पटना में छह लोगों की मौत हो गयी है.