शनिवार को मुंगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापामारी कर सात अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी राइफल, पांच पिस्तौल और 18 राउंड कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सफियासराय ओपी अंतर्गत सिघिया बहियार इलाके में अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। सूचना मिलने के बाद एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए सात बदमाशों को धर दबोचा है। पकड़े गए लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है।
इम्तियाज खान की रिपोर्ट