गुमला : गुमला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इलाके में चल रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दवा की खेप को बरामद किया है जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था। पुलिस की टीम ने रायडीह इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रुप से रखे कोरेक्स सीरप, स्पानो टेबलेट, नशा का इंजेक्शन, सिरिज बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से हथियार और गाड़ी समेत 98 हजार रुपये भी बरामद किए है। पुलिस की टीम ने इस धंधे में शामिल 7 लोगों को भी धर दबोचा है।
इस संबंध में गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि जिले में सूचना मिल गई थी कि अवैध रूप से कोरेक्स, इंजेक्शन सहित अन्य नशीली दवा का बड़ा कारोबार हो रहा है । इस गुप्त सूचना के आधार पर रायडीह थाना के कांशीर टांगरटोली मे एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी की गई ।जिसमें रेहान आलम को गिरफ्तारी की गई। उसके निशानदेही पर अन्य लोगों को भी गिरफ्तारी किया गया है।
मुकेश सोनी की रिपोर्ट