राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख तय करके प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भेज दी गई है। ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को 3 और 5 अगस्त की तारीख भूमि पूजन के लिए भेजी गई है। अब इस पर अंतिम फैसला पीएमओ ही करेगा। यूपी के अयोध्या में शनिवार को हुई बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर की नींव रखने के पहले तकनीकी तैयारी शुरू हो गई है।