झारखंड में आज शनिवार को शाम चार बजे तक कोरोना वायरस के 53 नए केस सामने आए हैं। रांची स्थित रिम्स से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल 451 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 387 सैंपल निगेटिव पाए गए और 53 पॉजिटिव पाए गए। इसमें रिम्स के 11, चतरा के 7, रामगढ़ के 6, कोडरमा के 8, पलामू के 2 और एमएच नामकुम रांची के 19 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।