खगड़िया: जिले में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. मामला बेलदौर प्रखंड का है. बताया जाता है कि बच्चा दोपहर को नहाने के लिए पोखर में गया था. लगातार हो रही बारिश की वजह से पोखर गहरा हो गया था जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. पिछले एक सप्ताह में अंदर इलाके में पोखर में डूबकर बच्चों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रहे हादसे की वजह से इलाके में गम और दहशत का माहौल है।