गुमला में मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है। जिले में पिंक पेट्रोलिंग की शुरूआत की गई है। पिंक पेट्रोलिंग वाहन को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दे कि जिला मुख्यालय में मनचलों के द्वारा छेड़छाड़ की लगातार शिकायत मिलने पर और मनचलों पर नकेल कसने के लिए एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने पिंक पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर शहर में पेट्रोलिंग करने के लिए रवाना किया। यह वाहन शहर के विभिन्न इलाकों में घंटों गश्त पर रहेगा और मनचलों पर विशेष नजर होगी।
मुकेश सोनी की रिपोर्ट