कटिहार जिले के पोठिया पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से शनिवार को पुलिस ने मक्के के खेत से एक किसान का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर सबदा गांव में मक्के के खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान सबदा गांव निवासी किसान अमित यादव (35) के रूप में की गयी है। अमित यादव की गोली मारकर हत्या की गयी है। अमित कल शाम फसल देखने के लिये घर से निकला था। मृतक की पत्नी ने इलाके के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सोनू चौधरी की रिपोर्ट