बिहार में कोरोना अब विकराल रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 1742 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार से ज्यादा हो गई है। बीते हफ्ते में हर दिन एक हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, जिससे पिछले 10 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है। इस बीच बिहार में आम लोगों के साथ ही राजनीतिक-प्रशासनिक गलियारों में भी कोरोना वायरस बड़े पैमाने पर फैलता जा रहा है। अब बिहार में हालात ऐसे होते जा रहे हैं कि कई अस्पतालों में मरीजों की भर्ती नहीं ली जा रही है तो वहीं शवों के अंतिम संस्कार में भी दिक्कतें आ रही हैं।
बता दें कि बिहार में 8 जुलाई को जहां 13 हजार 274 मरीज थे, वहीं 10 दिन में ही ये लगभग दोगुने हो गए और आंकड़ा 23330 तक जा पहुंचा है। हर दिन सामने आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर औसतन 1077 नये मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं बिहार के रिकवरी रेट में भी जबरदस्त गिरावट हुई है।