बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को तेजस्वी ने कहा कि जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जांच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा।
तेजस्वी ने आगे बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का नेशनल हॉट स्पॉट ही नहीं बल्कि ग्लोबल हॉट स्पॉट बनने की ओर अग्रसर है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार देश के उन राज्यों में शामिल है जहां सबसे कम कोरोना जांच हो रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जांच प्रतिदिन कर रहे हैं, वहीं बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जांच कर पा रहा है। विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4159 औसत जांच हुआ है। पिछले एक हफ्ते में कम जांच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहें है।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सूबे की डबल इंजन सरकार ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है और नीतीश-मोदी का पूरा गिरोह इस वक्त चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है।