देवाशीष कुमार
बिहार में पिछले 48 घंटे के दौरान कोरोना के 1742 संक्रमित मिले हैं। 16 जुलाई को 901 और 15 जुलाई को 841 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 21558 थी जो अब बढ़कर 23300 हो गई है इस लेकर अब बिहार में राजनीति भी शुरु हो चुकी है, तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला कर रहे वही बिहार में केंद्र सरकार के तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय पर चिराग पासवान से नरेद्र मोदी को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है उन्होंने ट्वीट करके लिखा है
बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारें है और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे यह बिहारीयों के लिए यकीनन चिंता का विषय था जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार के तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिए है जिससे हालात को क़ाबू में लाया जा सके।
कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारीयों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद।@PMOIndia