मोतिहारी जिले में आज 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नए मिले मरीजों में मोतिहारी के 29, बंजरिया के 4, ढाका 3, पिपराकोठी, रक्सौल, तुरकौलिया व पश्चिम चंपारण के दो – दो तथा रामगढ़वा, संग्रामपुर, अरेराज, आदापुर, कोटवा व पकड़ीदयाल के एक- एक मरीज शामिल है। जिले में मरीजों की कुल संख्या 594 पहुंच गई है। जिसमें 460 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 129 है। जिसमें 24 को डायट तथा 105 को होम आइसोलेट किया गया है। छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।