द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार को जमकर सुनाया है. राबड़ी देवी ने तो अब यहां तक कह दिया है कि सीएम नीतीश अब अतिथि की भूमिका में बिहार की खोज खबर ले रहे हैं.
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि बाढ़, कोरोना, इलाज का अभाव, जल जमाव, ग़रीबी, पलायन और बेरोज़गारी समेत अनेक समस्याओं से बिहार त्राहिमाम कर रहा है लेकिन सूबे के मुखिया की कोई खोज खबर नहीं. आगे राबड़ी ने कहा कि इतना टोकने के बाद 100 दिन उपरांत अतिथि भूमिका में सीएम अवतरित हुए थे लेकिन फिर अदृश्य है. संकट की घड़ी में CM को लोगों के बीच रहना चाहिए.
आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब राजद और जदयू में सीधी टक्कर हो रही है. जदयू की तरफ से मंत्री नीरज ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं राजद की तरफ से तेजस्वी और राबड़ी देवी लगातार ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला कर रहे हैं.