रांची : पूरा देश कोरोना के कहर से जुझ रहा है. झारखंड में कोरोना के तीन मरीज पॉजिटिव मिल हैं. सभी लोग इस महामारी में एक-दूसरे को मदद कर रहे हैं. वहीं रविवार को विधायक बंधु तिर्की भी इस मुहिम से जुटे. विधायक के पहल और सहयोग के द्वारा दहीसोत बनहोरा के लगभग 200 गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच लॉकडाउन के दौरान किराया में फंसे बाहर के लोगों और ग्रामीणों के बीच में युवाओं के सहयोग से राशन का वितरण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी अलविन लकड़ा, सोनू लकड़ा, संजय लकड़ा और रवि प्रभाकर तिर्की ने अहम भूमिका निभाई.

गौरी रानी की रिपोर्ट