राकेश कुमार
आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव में दो पक्षों के बीच गाली गलौज के दौरान उपजे विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मार दी गई जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया।इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बिहिया पीएससी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार जख्मी बांध गांव निवासी स्व.सिद्धनाथ ओझा के 45 वर्षीय पुत्र लालजी ओझा है।बताया जाता है कि आज शाम गांव के ही है एक व्यक्ति उनके दरवाजे पर बैठे थे।उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आकर उन्हें गाली-गलौज करने लगे।जब जख्मी एवं उनका पुत्र ने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग के दौरान गोली लगने से लालजी ओझा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।इधर डॉ. विकास सिंह जख्मी का सदर अस्पताल में ऑपरेशन कर गोली निकाला। लउन्होंने बताया कि जख्मी की हालत खतरे से बाहर है।जख्मी को गोली बाये साइड पेट में लगी है।लेकिन उन्हें 48 घंटे तक हमलोग निगरानी में रखकर उनकी स्थिति को समझेंगे।वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।