द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने आक्रोश प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य के इतने बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बिहार की बेटी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. गंदी प्रवृत्ति के लोग वहां भी हैवानियत दिखा दे रहे हैं जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.
आइसोलेशन वार्ड में जब नाबालिग कोरोना वार्ड में भर्ती होकर अपना उपचार करा रही थी तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया और दुष्कर्म करने वाले भी पीएमसीएच के गार्ड ने किया. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर क्या होगा? क्या राज्य के इतने बड़े अस्पतालों में भी इस तरह की अमानवीय कृत्य से सरकार में थोड़ी सी भी लज्जा और शर्म नहीं बची है.
राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि जब बाथरूम में दुष्कर्म हो रहा था तब हॉस्पिटल प्रबंधन क्या करने में जुटा था. अभी तक गार्ड की बर्खास्तगी क्यों नहीं हुई और गार्ड जेंट्स बाथरूम के बजाय महिला बाथरूम में कैसे गया. एक और महिला ने भी छेड़खानी की बात कही है. क्या पीएमसीएच में गार्डो के द्वारा छेड़खानी किया जाता है. जन अधिकार पार्टी सरकार से तुरंत मांग करती है कि पीड़ित को अभिलंब न्याय दिया जाए. दोषी को जांच कर स्पीडी ट्रायल कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए. राज्य में बलात्कार की घटना दिन-प्रतिदिन आम होती जा रही है. अपराधियों में सत्ता प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में अपराध में चौमुखी विकास हो रहा है. बिहार में पिछले पांच वर्षों में बलात्कार के मामलों में 10 फीसदी वृद्धि हुई. क्या बिहार की बहन बेटियों को यह सरकार महफूज नहीं रख सकती. अगर सरकार नाकाम साबित हो रही है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थोड़ी सी भी लज्जा है तो उन्हें मुख्यमंत्री के पद से अभिलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार आईसीयू में भर्ती है रजेश पप्पू ने कहा कि जन अधिकार पार्टी पीड़ित के परिजनों के साथ है. उनको न्याय दिलाने का काम करेंगी.