अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा गंगा पर बने अगुवानी पुल तथा साथ ही जिला भू अर्जन पदाधिकारी राकेश रमन की अगुवाई में सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल व संपर्क पथ परियोजना हेतु बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड को पूल निर्माण के लिए संबंधित मौजों ख़िरडीह, रहीमपुर, टीमापुर लगार,शीशव तथा करना की दखल-देहानी के लिए चलाये जा रहे दूसरे चरण के अभियान का निरीक्षण किया गया । खीराडीह, रहीमपुर तथा टीमापुर लगार ,शिशवा, करना में आज चले अभियान में पुल की पिलर संख्या A-2 से पूर्व में किये दखल कब्ज़ा 7.2 किलोमीटर से आगे की कार्रवाई करते हुए आज 14.4 किलोमीटर की जमीन (कुल 7 किलोमीटर) के दख़ल कब्ज़ा का कार्य पूरा कर लिया गया । जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दखल कब्ज़ा के बाद बिहार पुल निर्माण निगम को यहाँ कभी भी अपना कार्य आरंभ कर सकती है, ताकि परियोजना को शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके। उक्त मौजों में दखल कब्जा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोगरी मौके पर मौजूद थे। उक्त स्थलो पर आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है। विदित हो कि सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल व संपर्क पथ परियोजना खगड़िया के लिए एक महत्वकांक्षी परियोजना है। इस पुल के निर्माण के बाद खगड़िया से भागलपुर जाने की समयावधि में कमी आ जायेगी।साथ ही साथ इससे खगड़िया जिले के विकास को भी गति मिलेंगी।
मौके पर अंचलाधिकारी परबत्ता, परबत्ता गोगरी थानाध्यक्ष तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।