आरा : भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव के पुलिया के पास एक अज्ञात बुजुर्ग का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है. इस शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. पुलिस को घटनास्थल से तलाशी के दौरान मृतक के पॉकेट से चार जंतर भी मिले है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इधर, पुलिस की प्रथम दृष्टया माने तो गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. दूसरी ओर ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. केएन सिन्हा ने बताया कि बुजुर्ग की मौत गोली लगने से हुई है. मृतक को गोली बाए साइड कान के नीचे लगी है जो बाएं साइड सर निकल गई है. हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
राकेश कुमार की रिपोर्ट