नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले महीने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के निधन के एक महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में कई लोग अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत को याद करते हुए लगातार कुछ न कुछ पोस्ट कर ही रहे हैं. चाहे वो सुशांत सिंह की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हों या फिर उनकी पहली गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे. अब वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है, जो बेहद इमोशन से भरा हुआ है.
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि एक महीना हो गया है जब तुम हमें छोड़ कर चले गए थे, लेकिन अभी भी तुम्हारी मौजूदगी हम लोग महसूस कर रहे हैं. लव यू भाई… आशा है कि तुम हमेशा खुश रहोगे.
बता दें, कल 14 जुलाई को रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे ने सुशांत के निधन के बाद पहली बार इंस्टा पर अपना-अपना पोस्ट डाला था. अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर के मंदिर के आगे एक ज्योत जलाई हुई फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि चाइल्ड ऑफ गॉड. अंकिता पिछले एक महीने से अपने घर में ही हैं, खबरें आ रही थीं कि वो अपने दोस्तों से भी फिलहाल बात नहीं कर रही हैं. सुशांत सिंह के निधन के गम से वो उबर रही हैं.