द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आज हर आम और ख़ास कोरोना की चपेट में आ चुका है. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से. तेजस्वी ने ट्वीट कर पूछा है कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा?
तेजस्वी यादव बिहार में चुनावी तैयारी को लेकर पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं. तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में मौजूदा हालात चुनाव कराने लायक नहीं है. ऐसे में बिहार के अंदर अगर जरूरत पड़े तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
इसके पहले भी तेजस्वी कई बार बिहार सरकार से सवाल करते आ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री के परिवार समेत उनके आवास में 85 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बीजेपी के 75 नेता संक्रमित है उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के स्टाफ भी पॉजिटिव मिले हैं. मुख्य सचिव कार्यालय से लेकर सचिवालय तक के सरकारी कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बिहार में आम आदमी का क्या हाल होगा.