कटिहार : जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 जुलाई से 20 जुलाई तक पूरे जिले में लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है. बता दें कि कटिहार जिले में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह आंकड़ा 483 पर पहुंच गया है जिसमें 420 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं.
जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीजों के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. मामले की जानकारी देते हुए कटिहार डीएम कवंल तनुज ने बताया कोरोना के इस लड़ाई में सभी जिलेवासियों का सहयोग जिला प्रशासन को मिला है और लोगों ने मास्क पहनने की आदत डाली है.
डीएम ने बताया कटिहार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ोतरी दर पूरे राज्य के बढ़ोतरी दर से कम रहा है. इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिले में 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसा कि हम सब जान रहे हैं की इसका रिकवरी रेट ठीक है.