द एचडी न्यूज डेस्क : जैसा की आप सब जानते हैं कि सरकार ने लॉकडाउन एक बार फिर लागू कर दिया है. हालांकि शाम सात बजे से कुछ दुकानें खुलती हैं, लेकिन नियमों के साथ. और नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही गयी थी. कुछ ऐसा ही हुआ है राजधानी पटना के राजेंद्रनगर और कंकड़बाग सब्जी मंडी में.
इन दोनों जगहों पर जांच के दौरान यह पाया गया है कि यहां निर्धारित मानकों का घोर उल्लंघन हुआ है. धारा 133 के तहत मंडी बंद करने की कार्रवाई की गई है. तीन दिनों के लिए सब्जी मंडी बंद कर दी गयी है. मंडी में भीड़-भाड़ लगाने, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग न करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने में यह कार्रवाई हुई है.
मंडी को तीन दिनों तक बंद तो कर ही दिया गया है साथ ही 24 घंटे के अंदर इस आशय का स्पष्टीकरण उनके न्यायालय में खुद या वकालतन उपस्थित होने का निर्देश दिया है. इस मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी ने अपर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर से कराया था. जांच उपरांत मंडी में मानक का घोर उल्लंघन पाया गया. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत मंडी बंद करने की कार्रवाई की गई है. जिलाप्रशासन लगातार कैंपेन के जरिए भी लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने और सावधान एवं सतर्क रहने की अपील कर रही है.