बेगूसराय : लॉकडाउन के बावजूद भी अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी कड़ी में बीती रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव के समीप की है. घायल युवक की पहचान नौला निवासी बासो साह के पुत्र कौओं साह के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि कौओ साह अपने घर जा रहा था उसी दरमियां अपराधियों ने उसे गोली मार दिया और वहां पर बेहोश होकर गिर गया गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौरा तो अपराधी वहां से चलते बने और ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां कौओ साह का स्थिति नाजुक बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट