नई दिल्ली : आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. लगातार चार दिन तक डीजल और पेट्रोल के दामों में ब्रेक के बाद रविवार को डीजल के भाव में उछाल देखने को मिला है. हालांकि पेट्रोल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. तेल कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में डीजल की कीमत 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ अब दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 80.94 रुपए हो गया है. पेट्रोल के भाव में रविवार को कोई बदलाव नहीं होने की वजह से पिछले पांच दिनों से भाव 80.43 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है.
इंडियन ऑयल के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपए प्रति लीटर है. वहीं डीजल का भाव 12 पैसे बढ़कर 79.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है. जून में पेट्रोल करीब 9.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपए प्रति महंगा हुआ था.
कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 82.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 16 पैसे बढ़कर 76.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.63 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 10 पैसे महंगा होकर 78.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी का ही रुख है, फिर भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है. डीजल और पेट्रोल पर राज्य सरकारें अलग-अलग वैट की दरें तय करती हैं, जिस वजह से भाव अलग-अलग होता है.
आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव SMS के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह छह बजे अपडेट हो जाते हैं.