पटना : राज्य में कोरोना के नए केस मिलने और संक्रमितों के स्वस्थ होने दोनों मामलों में रिकॉर्ड बना है. रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 1266 नए पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 16305 तक पहुंच गई. वहीं, राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे अधिक 962 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए. अब तक 11953 यानी 73.31 फीसदी मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
इससे पहले शनिवार को सबसे अधिक 740 संक्रमित स्वस्थ हुए थे, जबकि आठ जुलाई को सबसे अधिक 749 नए केस मिले थे. इधर पिछले 24 घंटे में सात और संक्रमितों की मौत हो गई. अब तक 125 लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है. इस तरह राज्य में कोरोना के 4227 एक्टिव केस हैं.
अब प्रतिदिन नौ हजार से अधिक जांच
राज्य में अब प्रतिदिन जांच का आंकड़ा नौ हजार से पार पहुंच गया है. रविवार (पिछले 24 घंटे) को 9251 सैंपलों की जांच गई, वहीं, शनिवार को 9108 सैंपलों की जांच हुई थी. अब तक तीनलाख आठ हजार 13 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. अब जिलों में रैपिड एंटीजन किट में जांच शुरू की जा रही है, जिससे रिजल्ट आधा घंटे में आ जाएगा. इससे जांच का आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा.
सबसे अधिक पटना में नए केस
रविवार को सबसे अधिक पटना में 183 नए केस मिले. दूसरे नंबर पर सीवान रहा, जहां 98 नए केस मिले. इसके अलावा भोजपुर 81, बेगूसराय 76, नालंदा 78, नवादा 76, मुजफ्फरपुर 72, मुंगेर 61, पश्चिमी चंपारण 54, सारण 47, कटिहार 46, भागलपुर 40, वैशाली 36, गया 34, रोहतास व लखीसराय 29-29, बक्सर 27, समस्तीपुर 24, गोपालगंज 22, औरंगाबाद 21, सुपौल 18, जहानाबाद व अररिया 14-14, पूर्वी चंपारण व सीतामढ़ी 13-13, अरवल, शेखपुरा व खगड़िया 11-11, जमुई नौ, पूर्णिया सात, मधेपुरा व मधुबनी छह-छह, सहरसा पांच, बांका चार व शिवहर में तीन नए संक्रमित मिले हैं. वहीं धनबाद का एक व्यक्ति गया में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला.