पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सैंपल कलेक्शन टारगेट बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर आयकर गोलंबर स्थित गार्डिनर अस्पताल में भी जांच की सुविधा शुरू की गई है और अब मशीन से भी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी और हॉस्पिटल में मशीन दी गई है।
राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच में तेजी की जा रही है और अब राजवंशी नगर अस्पताल के साथ साथ न्यू गार्डिनर में भी जांच करने की सुविधा दी गयी है। पटना के सिविल सर्जन डॉ राज किशोर चौधरी ने बताया कि अभी जो लो जांच कराने आ रहे हैं उनमें ज्यादातर एहतियातन आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के लक्षण आने के बाद ही लोगों को जांच करानी चाहिए।