मुंगेर: केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर मुंगेर के असरगंज में जे0एम0एम0 की एक अहम बैठक रविवार को हुई. इस बैठक में संजय यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही उन्हें संगठन विस्तार के लिए जमुई जिला का प्रभार भी पार्टी ने सौंपा.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम की बैठक मछिडीह गांव में संजय यादव के आवास पर हुई. बैठक में तय हुआ कि पार्टी मुंगेर की 2 सीटों सहित 12 सीटों पर अपना चुनावी दावा ठोकेगी. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष प्रणव कुमार, प्रदेश महासचिव सतीरमन के अलावा कई लोग मौजूद थे.
इम्तियाज खान की रिपोर्ट