खगड़िया: नेपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निदेशानुसार आज जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा नेपाल के क्षेत्र तथा बिहार के जिलों में हो रही बारिश के कारण जिले में कोशी, बागमती, बूढ़ी गंडक व गंगा के बढ़ते जल स्तर ,तटबंधों की स्थिति तथा सभी प्रखंडों में बाढ़ से निपटने के लिए की गई तैयारियों का पर्यवेक्षण किया गया।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव द्वारा अलौली के शाहरबन्नी, चेराखेरा पंचायत का निरीक्षण किया गया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि शहरबन्नी पंचायत में तटबंध के निकट उच्च शरण स्थली के रूप में चिन्हित मध्य विद्यालय में तैयारी आपात स्थिति से निपटने के लिए कर ली गई है।
पहरुआ घाट पर लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए फ्लड फाइटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा अधिकारियों की टीम ने गांधी नगर, लगमा बांध समेत कई अलग अलग इलाकों में बाढ़ की तैयारियों का जायजा लिया।
अनिश की रिपोर्ट