द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी द्वारा लगातार लालू परिवार को निशाना बनाए जाता है. या यूं कहे कि सुशील कुमार मोदी की राजनीति लालू एंड फैमिली के ईद गिर्द घूमती है. इसको लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर अपने ही अंदाज में कुछ ऐसा कहा हैं.
जलजमाव हुआ तो- हाफ पैंट में भाग जाएंगे, अपराध बढ़ा तो- अपराधियों से गुहार लगाएगा, मजदूरों को वापस लाना हो तो – कह देंगे संसाधन नहीं है, वोट नहीं मिला तो- चोर दरवाजे से सरकार बनाएंगे, जवाबदेही का वक्त आएगा तो- लालू जी को दोषी बता देंगे, झूठ के लिए तैयार : उप-बकमंत्री ऑफ बिहार.
दरअसल, तेजस्वी ने कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं कराने का बयान दिया था. जिसपर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए आरजेडी पर तंज कसा. डिप्टी सीएम के तंज के बाद आरजेडी के निशाने पर सुशील कुमार मोदी आ गए. पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर डिप्टी सीएम पर हमला बोला, उसके बाद राबड़ी देवी ने ट्वीट कर अपने अंदाज में हमला बोला है.
कोरोना काल में ट्वीट के जरिए ही इनदिनों खूब वार प्रतिवार हो रहे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष कोई भी मौका अपने हाथों से नहीं गवां रहा है. बीजेपी की ओर से सुशील मोदी मोर्चा संभाले हुए है, तो आरजेडी की ओर से तेजस्वी ट्वीट कर वार कर रहे है.