रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 156 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3518 हो गई है. राज्यभर में अबतक 2224 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 1271 एक्टिव मामले हैं.
एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव
चुटिया व अरगोड़ा के पांच लोग गुरुनानक लैब की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं. मेदांता में भर्ती चार मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, रामगढ़ में सदर अस्पताल के एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं. इस कारण अस्पताल के सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी.
स्टेशन रोड से पांच संक्रमित
सिटी कंट्रोल रूम का एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है. स्टेशन रोड के पांच लोग हैं, जो बिहार से आए हैं. एक विद्यापति नगर की महिला है. एक कांके का मरीज निजी अस्पताल से मिला है. दो मरीज रिम्स में भर्ती हैं. बरियातू, डोरंडा, मेन रोड व नगड़ी से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी संक्रमित
रांची में मिले 25 कोरोना संक्रमितों में हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी भी शामिल हैं. इसके अलावा हिंदपीढ़ी से एक महिला भी संक्रमित पाई गई है.
चार जिलों से 14 मरीज हुए स्वस्थ
झारखंड में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों से 14 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें धनबाद से पांच, पूर्वी सिंहभूम से चार, पलामू से दो व सरायकेला से तीन मरीज शामिल हैं.
17 जिलों से 156 नए संक्रमित
पिछले 24 घंटे में 156 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. रांची 25, चतरा 14, धनबाद आठ, दुमका एक, पूर्वी सिंहभूम 21, गिरिडीह तीन, गोड्डा एक, हजारीबाग 13, गढ़वा आठ, कोडरमा पांच, लातेहार दो, लोहरदगा 14, पाकुड़ 17, पलामू तीन, रामगढ़ दो, साहेबगंज पांच और प. सिंहभूम से 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
2224 संक्रमित हुए स्वस्थ
भारत में दोगुने होने की दर 20.36 दिन है, जबकि झारखंड में 18.41 दिन हो गया है. शुक्रवार को मिले नए मरीजों के साथ ही अबतक राज्य में 3518 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 23 की मौत हो चुकी है, जबकि 2224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 1271 एक्टिव केस हैं.
संक्रमण दर देश से अधिक
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 156 मरीजों के साथ ही राज्य में संक्रमण की दर देश से भी अधिक हो गई है. इस समय भारत में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.46 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में यह 3.84 प्रतिशत हो गया है. मरीजों के दोगुने होने की दर देश के मुकाबले कम हो गई है.