द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन सैकड़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. नए अपडेट में स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में 352 और कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14330 हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार अररिया चार, अरवल छह, औरंगाबाद एक, बांका छह, भागलपुर 84, बक्सर पांच, दरभंगा पांच, ईस्ट चंपारण 21, गया एक, जमुई आठ, जहानाबाद एक, कैमूर एक, खगड़िया 10, लखीसराय जिले चार, मधेपुरा नौ, मधुबनी 15, मुजफ्फरपुर 34, नालंदा 13, नवादा एक, पटना 73, पूर्णिया दो, रोहतास सात, समस्तीपुर छह, सारण दो, शिवहर दो, सुपौल 19 और वेस्ट चंपारण में 12 मरीज मिले हैं.