पटना : राजधानी पटना में गुरुवार को कोरोना के 134 नए केस मिले. पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम है. इससे स्वास्थ्य महकमे ने थोड़ी राहत की सांस ली है. इसके साथ ही पटना में कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 1506 हो गई है. वहीं, पटना एम्स में सात और एनएमसीएच में एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. प्रदेश में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 700 से अधिक नए केस मिले. 36 जिलों में कुल 704 नए पॉटिजिवों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 13978 हो गई है. बुधवार को सबसे अधिक 749 पॉजिटिव पाए गए थे. पिछले 24 घंटे में 251 संक्रमित हुए हैं. अब तक 9792 यानी 70.05 फीसदी घर लौट चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पटना 134, अररिया आठ, अरवल पांच, औरंगाबाद सात, बांका 20, बेगूसराय 44, भागलपुर 63, भोजपुर दो, बक्सर 11, दरभंगा चार, पूर्वी चंपारण 11, गया 10, गोपालगंज 17, जमुई एक, कैमूर तीन, कटिहार चार, खगड़िया 37, किशनगंज आठ, लखीसराय आठ, मधुबनी आठ, मुंगेर 29, मुजफ्फरपुर 39, नालंदा 42, नवादा सात, पूर्णिया चार, रोहतास 19, समस्तीपुर 19, सारण 15, शिवहर तीन, सीतामढ़ी एक, सीवान 18, सुपौल सात, वैशाली 73 और पश्चिम चंपारण से 23 मरीज मिले हैं.