जीवेश तरुण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया। जिसका दीप जलाकर उद्घाटन बेगूसराय डीईओ रजनीकांत प्रवीण, सिविल सर्जन कृष्ण मोहन वर्मा, अजीत चौधरी, कन्हैया कुमार, रीसभ कुमार, शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आज के रक्तदान शिविर में 37 यूनिट रक्तदान किया गया व एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन से अब तक उन 35 यूनिट रक्तदान किया गया। इस प्रकार 72 वे स्थापना दिवस पर 72 यूनिट रक्तदान हुआ। डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से राष्ट्र सेवा और छात्र कल्याण को अपना लक्ष्य मानकर कार्य कर रही है। इस वजह से आज एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। सिविल सर्जन कृष्ण मोहन वर्मा ने विद्यार्थी परिषद के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन अन्य संगठनों से कई मायने में भिन्न है ।इसकी सेवा भावना और राष्ट्र निष्ठा का गाण भारत की संस्कृति में समाहित है। इनके कार्यों का अनुकरण अन्य संगठनों को भी करना चाहिए। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज यदि हम विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में याद किए जाते हैं तो उसके पीछे का मुख्य कारण इसकी निस्वार्थ सेवा भावना है ।कोराना कालखंड में केवल बेगूसराय जिले में 10000 परिवारों के बीच सुखा राशन वितरण, 5000 पुस्तकों का वितरण, साबुन, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण हमारे कार्यों की सूची में जुड़ा है। नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार एवं जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि एबीवीपी अपने विशिष्ट कार्यशैली से विश्व के कई देशों में लोकप्रिय है ।आज भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में एबीवीपी का परचम लहड़ता है। विभाग संयोजक अजय कुमार एवं नगर मंत्री शिवम कुमार ने एबीवीपी के समर्पण एवं त्याग पर प्रकाश डालते हुए यह कहा कि 9 जुलाई 1949 को चार व्यक्ति के द्वारा दिल्ली में इसकी स्थापना की गई और आज 32 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य एबीवीपी में है। इसलिए छात्र -छात्रा अपने उत्थान के लिए एबीवीपी से जुड़े। एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवीगत कुमार ने छात्र छात्राओं से प्रत्येक 3 महीने पर रक्तदान की अपील की ।उन्होंने कहा कि यदि किसी के रक्तदान से दूसरों का जीवन बनता है तो प्रत्येक स्वस्थ नागरिक को रक्तदान करना चाहिए ।जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार व कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार ने कहा कि अपने स्थापना काल से अनेक उतार-चढ़ाव को सहते हुए आज एबीवीपी अपने स्वर्णिम काल में पहुंच चुकी है। फिर भी भारत के भविष्य के निर्धारण में विद्यार्थी परिषद का अहम योगदान है ।जिसे छात्र राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर कहा जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य राज व कार्यालय मंत्री विवेक कुमार ने कहा कि आदर्शों की राह पर चलकर आज हमने एक कीर्तिमान स्थापित किया जिसे अन्य विचारधाराओं के लिए सीख के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, ध्रुव कुमार एवं कॉलेज मंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की मशाल के वाहक के रूप में विद्यार्थी परिषद अपना पहचान बनाई है। उनके विशिष्ट पहचान का कारण इसका त्याग और निष्ठा है। इस रक्तदान में ब्लड बैंक प्रभारी उमाशंकर सिंह चंद्रमौली वत्स, रंजना कुमारी, रोहन मुकेश कुमार ,राजीव कुमार, महबूब आलम ने काफी सहयोग किया।मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय कुमार गोलू जिला एस एफ डी प्रमुख आर्यन सिन्हा, नगर एस एफ डी प्रमुख वीरू कुमार, राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा, प्रियदर्शनी झा, दिव्यानी कुमारी,नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार ,पिंटू कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुनील कुमार, अंशु कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार आदर्श कुमार, कौशिक झा विक्रांत, हरीनाथ ,दिनकर, अमृतेश, सुमन, चंदन, अजीत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.