द एचडी न्यूज डेस्क : चेहरे के साथ महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगा. यह कहना है बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का. पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले महागठबंधन का चेहरा स्पष्ट हो जाएगा. महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री कैंडिडेट कौन होगा यह समय आने पर क्लीयर कर दिया जाएगा.
महागठबंधन में किसी प्रकार की फूट से इनकार करते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि घटक दलों में कोई भेद नहीं है. सब लोग दिल से एक हैं और सभी का लक्ष्य एक है. महागठबंधन के सभी दलों का एक ही लक्ष्य है नीतीश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना. एनडीए के शासन से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है. अब बदलाव चाहती है.
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार की विदाई को सुनिश्चित बताते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम जनता को इस कुशासन से मुक्ति दिलाने का विकल्प दें. चाहे इसके लिए हमसभी को किसी प्रकार का बलिदान क्यों ना देना पड़े.
वहीं तेजस्वी को आरजेडी का नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का कैंडिडेट है, लेकिन महागठबंधन का नेता नहीं घोषित किए गए है. महागठबंधन का नेता कौन होगा इसको भी जल्द क्लीयर कर दिया जाएगा. तेजस्वी से बात हुई है, मन भी साथ है, दिल मिला हुआ है.