द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि प्राइवेट सेक्रेटरी के साथ-साथ उनके कार्यालय के तीन अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. सुशील मोदी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद इन कर्मियों का भी सैंपल लिया गया था.
एतियातन संक्रमण की आशंका को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत उनके कार्यालय के 23 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस खबर से हड़कंप मच गया है. ऐसी चर्चा है कि कई अधिकारियों को क्वारंटाइन किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सुशील मोदी के मुख्य सचिवालय स्थित उनके ऑफिस को बंद कर दिया गया है. जब तक सैनिटाइजेशन का काम पूरा नहीं कर लिया जाता है तब तक ऑफिस बंद रहेगा. इसके साथ ही डिप्टी सीएम के सरकारी आवास में भी सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा क्योंकि वित्त विभाग के कार्यालय में काम करने वाले स्टाफ के साथ-साथ डिप्टी सीएम के सरकारी प्राइवेट सेक्रेटरी का आना-जाना सरकारी आवास पर भी था.