खगड़िया : एसटीएफ पुलिस बिहार इकाई पटना के सूचना के आधार पर मानसी पुलिस ने एसटीएफ पुलिस के सहयोग से दो हथियार तस्कर को बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि पटना एसटीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना दिया कि हथियार तस्कर हथियार लेकर मानसी जा रहा था. जहां पुलिस सशस्त्र बल के साथ सूचना के आधार पर बलहा खिरनियां करांची बदला बांध के पास से झोला सहित दो युवक हथियार तस्कर के साथ गिरफ्तार किया गया. जहां झोला से दस अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. वहीं दो मोबाइल सहित तीन मैंगजीन बरामद किया.
वहीं पुलिस के कड़ी पूछताछ में राजाजान वार्ड नंबर-6 के निवासी स्व. संजय यादव का पुत्र छतीस कुमार उर्फ अभिशेक कुमार ने बताया कि मेरे घर में मेरा बड़ा भाई नीतीश यादव भी हथियार रखे हुए है. निशानदेही के आधार पर नीतीश यादव का घर सर्च किया गया जहां पांच ओर अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अर्धनिर्मित पिस्टल है जिसमें दो मोबाइल एवं तीन मैंगजीन बरामद किया गया.
विश्वास ने बताया कि छतीस कुमार के साथ मानसी के ही पुर्वी ठाठा निवासी भोगी यादव के पुत्र राकेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया. विश्वास ने बताया दौनों तस्कर वर्षों से हथियार का तस्करी कर रहा था. जहां तस्कर में कई ओर लोग भी शामिल है. विश्वास ने कहा कि नीतीश यादव भाग खड़ा हुआ है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूछताछ में हथियार तस्कर ने बताया कि पिस्टल मुगेंर से लाकर मानसी एवं धमहरा पहुंचाने का काम किया करता था जहां अर्धनिर्मित पिस्टल को पूर्ण तैयारी किया जाता था. संजय विश्वास ने बताया कि जल्द ही ओर तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा. छापेमारी दल में दरोगा संतोष कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद था.
अनीश कुमार की रिपोर्ट