द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पांच बच्चों की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, दो बच्चों के शव की तलाश जारी है. हादसा चकिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है.
चकिया के फुलवरिया गांव में ये हादसा तब हुआ जब सभी बच्चे एक दाह संस्कार में गए थे. तभी खेत के बने चंबर में सभी स्नान करने चले गए. इसी दौरान सभी बच्चे डूबने लगे. जबतक लोग उन्हें बचा पाते तबतक पांचों बच्चों डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला गया है औऱ दो बच्चों के शव की तलाश की जा रही है.
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग तालाब के किनारे पहुंच गए. मामले की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शव की तलाश में जुट गई है. वहीं पांच बच्चों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है.