द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने नेपाल से सटे बिहार के उत्तरी इलाके के कई जिलों में अगले 72 घंटों के लिए भारी बारिश के साथ ही वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. जान-माल के नुकसान की आशंका है. वहीं पटना में शुक्रवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. उसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिला शामिल है. इन जिलों में अत्यधिक बारिश के साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में जान माल को नुकसान की आशंका है साथ ही जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित व नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका है.
बुधवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. पटना धूप-छांव की स्थिति रही. दोपहर में बूंदाबांदी हुई. राज्य में सबसे अधिक बारिश दरौली में हुई. यहां 70 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा जलालपुर व नवादा में 40, बिहपुर, रजौली, बांका और इंद्रपुरी में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
बिहार में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है. बुधवार को बिहार में आकाशीय बिजली ने एक बार फिर कहर बरपाया. बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है. जिन 12 लोगों की मौत हुई है उनमें बेगूसराय सात, भागलपुर एक, मुंगेर एक, कैमूर एक, जमुई एक और गया में एक की मौत हुई है.